अम्बाला 11 फरवरी:
अर्बन एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 8 अंबाला शहर द्वारा सेक्टर निवासी डॉक्टर नीलम मेहरा को एचसीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर उन्हें शुभकामनाएं दी व सम्मानित किया। संस्था के प्रधान अमरदीप सिंगला ने बताया कि डॉक्टर नीलम मेहरा एवं उनके पति डॉक्टर सौरभ गुप्ता सेक्टर-8 के पुराने निवासी हैं एवं सेक्टर की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दृढ़ संकल्प से एक लक्ष्य अपने मन में धारण कर लेता है और उसके लिए अथक परिश्रम करता है तो उसके लिए अनेकों रास्ते खुल जाते हैं। डॉ. नीलम भी गत कई वर्षों से लगातार अलग-अलग परीक्षाएं देते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर थीं। उनका चयन सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रेरणादाई है क्योंकि उन्होंने पहले से एक व्यस्त सरकारी कर्मचारी होते हुए घर का ध्यान रखने के साथ-साथ इस परीक्षा की तैयारी की, और उसे पास किया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, उप प्रधान संजय गोयल, सेक्टर 9 के पूर्व सचिव चमन अग्रवाल भी उपस्थित थे।