अम्बाला, 14 फरवरी:-
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने आज अम्बाला शहर के अग्निशमन विभाग के बेड़े में एक करोड 30 लाख रूपये की चार नई गाडियों को रिबन काटकर शामिल किया। बता दें कि इससे पूर्व भी अक्तूबर माह में विधायक द्वारा 80 लाख रूपये की दो गाडियों को अग्निशमन बेडे में शामिल किया गया था। अम्बाला शहर के अग्निशमन बेडे में अब नये और पुराने मिलाकर 14 व्हीकल हो गये है जिससे जान-माल की सुरक्षा हो पायेगी और आग लगने की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सकेगा। विधायक असीम गोयल ने कहा कि पिछले 8 साल मे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना के साथ एक समान कार्य हो रहे हैं। इस अवधि के दौरान अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो रूपये की राशि से विभिन्न विकास कार्य हुए है। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकारों में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद तथा जातिवाद हावी था। वर्तमान सरकार ने एक समान विकास कार्य होने से विकास के मामले में हरियाणा की तस्वीर ही बदल गई है। उन्होने कहा कि जनहित की योजनाओं का प्रत्येक वर्ग के पात्र व्यक्ति को किसी न किसी रूप में लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सुविधा जनमानस को उपलब्ध करवाने में सरकार लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि छोटे फायर टैंडर की डिमांड यहां के अग्निशमन विभाग द्वारा की गई है जिसकी वे अनुसंसा करेंगे। उन्होने कहा कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पूरी तत्परता और तनमन्यता के साथ अपना कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर संजीव गोयल टोनी, फायर स्टेशन ऑफिसर तरसेम सिंह, सब फायर ऑफिसर दलीप कुमार, बिरेन्द्र सिंह, लिडिंग फायरमैन सतीश कुमार, राज कुमार, फायरमैन धर्मपाल, सुलिन्द्र सिंह, बचन सिंह, ड्राईवर राजेश कुमार, नीरज कुमार और साहिल गुप्ता मौजूद रहे।
Leave a comment