प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहें समाधान शिविर- उपायुक्त डा0 शालीन
अम्बाला 19, जून- हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जनता की शिकायतों/समस्याओं के निवारण के लिए प्रदेश भर में प्रत्येंक कार्यदिवस पर सुबह 9 से 11 बजें तक समाधान शिविर का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के कोर्टरूम में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त डा0 शालीन ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याओं को क्रमवार एक-एक करके ध्यान से सुना और तत्काल कार्यवाही करते हुए अधिकत्तर समस्याओं का समाधान करवाया और कुछ को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सौंपकर उनका तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। बता दे कि इस दौरान अंबाला डिविजनल कमिश्नर डा. रेनू एस फुलिया ने शिविर में पंहुचकर जायजा लिया व आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उपायुक्त डा0 शालीन ने बताया कि समाधान शिविर मेे लोगों की कुल 13 समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर समस्याएं परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पैशन, प्रोपर्टी आईडी से सम्बंधित थी। उन्होंने बताया कि पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) व समाजिक सुरक्षा पैंशन व राशन कार्ड से सम्बंधित समस्या का मौके पर ही समाधान करवाया गया और बाकी समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों सौंपकर उनका जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने शिविर में आएं लोगों की जानकारी देते हुए बताया कि मोहनलाल शर्मा, अम्बाला शहर की काफी समय से फेमिली आईडी की समस्या थी, जो समाधान शिविर में समस्या रखने से मोहन लाल की फेमिली आईडी बनवाई गई है जिससे उन्होंने खुश होकर सरकार का धन्यवाद किया। ऐसे ही बहाल सिंह, गांव रछेडी की परिवार पहचान पत्र में करेक्शन करवा कर उनकी समस्यां का मौके पर ही समाधान किया गयां। वृ़द्ध महिला माया देवी, दोराला बिरता अंबाला ने बताया कि राशन डीपो पर उंगलियों व अंगुठे के निशान न आने से बायोमेट्रिक नही लग पा रही थी जिससे मुझे राशन नही मिल रहा था परन्तु समाधान शिविर मे आने से मेरी समस्या खत्म हो गई।
इस मौके पर एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा, एडीसी अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, सीटीएम विश्वजीत सिंह, सीईओ जिला परिषद नवीन अहुजा, सयुक्त आयुक्त नगर निगम पुनित, डीएसपी रजत गुलिया, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, एक्सईएन युएचबीवीएन सुखबीर सिंह के साथ अन्य अधिकारीगण और जिला कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य साहब सिंह व अमरदीप सिंगला भी मौजूद रहें