अम्बाला 02, जून:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डा0 शालीन ने बताया कि 4 जून को अम्बाला लोकसभा के लिए होने वाली मतगणना के लिए दूसरी रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि मतगणना को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि यह अब चुनाव प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 4 जून को अंबाला जिले में 4 जगह मतगणना होगी। मतगणना में लगा स्टॉफ कर्मठता से अपने कार्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी मतगणना की पूरी प्रक्रिया की जानकारी अच्छे से समझ लें ताकि बाद में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो।
इस मौके पर एआरओ नारायणगढ यश जालुका, एआरओ अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एआरओ पंचकूला गौरव चौहान, चुनाव तहसीलदार संदीप, डीआईओ अम्बाला अरविन्द्रजीत, डीआईओ यमुनानगर विनय गुलाटी आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।