अम्बाला, 18 अक्तूबर
अतिरिक्त उपायुक्त के मार्गदर्शन में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीसी हॉल में तीन दिवसीय सरकार द्वारा पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में डिप्टी सिस्टम एम्जीक्यूटिव सुधांशु अरोडा ने विभिन्न विभागों के पोर्टल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को अपने अपने विभाग से दी जा रही योजनाओं व सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। सुधांशु अरोड़ा ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि सरकार का मुख्य उददेश्य है कि लोगो को पारदर्शिता व बिना किसी देरी के सरकार की योजनाओं का लाभ मिलें। इसी के चलते सरकार द्वारा ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया गया है ताकि लोग घर बैठे सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ ले सकें। उन्होनें बताया कि सरकार द्वारा 54 विभागों के माध्यम से विभागों के माध्यम से 675 सर्विस ऑनलाइन दी जा रही है। योजनाओं को पीपीपी से जोडा गया है। घर बैठे ही नागरिक योजनाओं का लाभ लेने के लिये सरल पोर्टल के माध्यम से सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है। उन्होंनेे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से कहा कि वे उनके कार्यालय में आने वाले नागरिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोर्टल की जानकारी दें। नागरिकों को बताएं कि वे घर बैठे पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेें। इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियेां से संबंधित विस्तार से जानकारी ली।
Leave a comment