अपराध नियन्त्रण एवं अनुसंधान संगठन की अम्बाला ईकाई द्वारा 126 लोगों की गई नेत्र जाच शिविर
अम्बाला, 18 अक्तूबर :
अपराध नियन्त्रण एवं अनुसंधान संगठन की अम्बाला ईकाई द्वारा आज अम्बाला छावनी बस स्टैण्ड पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश के अध्यक्षत राहित जैन तथा महासचिव बलजीत सिंह ने की। कैम्प में लगभग 126 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। जिसमें अधिकतर विभिन्न प्रदेशों के बस चालक एवं परिचालक थे। इस नेत्र कैम्प में मुख्य अतिथि तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप डोबरियाल तथा राष्ट्रीय उपप्रधान नरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव राजपूत व जिला वरिष्ठ उपप्रधान धर्मेश कुमार भी मौजूद रहे। जांच के लिए सामान्य चिकित्सालय अम्बाला छावनी से डाक्टरों ने मरीजों के नेत्रों की जांच की तथा जिन मरीजों को मोतिया बिंद की शिकायत थी उन्हें समान्य चिकित्सालय में जाकर निशुल्क आपरेशन करवाने की भी सलाह दी। इस मौके पर डॉक्टरों द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाई भी दी गई। कैम्प में हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश महासचिव, हरियाणा प्रदेश मीडिया कोआर्डिनेटर के अतिरिक्त जिला प्रधान आर.के. मिन्हास, मंडल सचिव अनु कुमार, मंडल सहसचिव मुकेश, जिला उपप्रधान डीपी सिंह का भी पूरा सहयोग रहा। इसके अलावा संदीप कुमार, गौरव, तिलक राज, रीटा, धर्मेश कुमार, गगनदीप सिंह वालिया, महिला शक्ति ने कृष्णा सोढी, प्रवीन लता, इशा दुग्गल, नंदिनी राजपूत, पूनम व अन्य महिला शक्ति ने भी भाग लिया। आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश महासचिव द्वारा यह बताया कि जल्द ही गरीब बच्चों को कापी, किताबें, गर्म वस्त्र तथा 1 नवम्बर को हरियाणा दिवस पर सामान्य चिकित्सालय अम्बाला शहर में मरीजों को संगठन द्वारा रिफ्रेशमेंट भी दी जाएगी। शम्मी महरोल हरियाणा प्रदेश मीडिया कोआर्डिनेटर द्वारा इस सारे प्रकरण की वीडियोग्राफी की गई।
Leave a comment