मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्वाते चैंपियन शीप मे जीत का परचम लहराया
द्वितीय स्वाते चैंपियनशिप 2023 -24
4 सितम्बर को काली माता मंदिर मे स्वाते एसोसिएशन अम्बाला द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता मे पांच विद्यालयों के 180 छात्रों ने भाग लिया। जिसमे मुरलीधर डी ए वी विद्यालय के छात्रों ने स्वर्ण, चांदी व ब्रॉन्ज़ के मैडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 12 छात्रों विष्णु, हरजस, कर्ण, युवराज, विराग, मयंक, तेजस, नमन, अभिमन्यु, वेदांत, जानवी व शक्ति ने स्वर्ण पदक जीते। 8 छात्रों कौशलेश, हर्ष, जय, रणजुत, हरकीरत, निहारिका, सहजवीर व रोबिन ने चांदी के पदक प्राप्त किये व 11 छात्रों अनमोल, तनिश, रिदम, रमन, जसकीरत, भव्या, दीदार, गुरिंदर, गुरप्रीत, हिमांशु ने ब्रॉन्ज पदक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। विद्यालय के कोच श्री अमनप्रीत सिंह के निरिक्षण मे इन छात्रों ने ट्रेनिंग ली। ये प्रतियोगिता मार्शल आर्ट कोच अम्बाला श्री तजिंदर तोमर, प्रेजीडेन्ट ऑफ़ एसोसिएशन अम्बाला श्री नितिन तोमर व वाईस प्रेजीडेन्ट ऑफ़ एसोसिएशन अम्बाला वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी एवं (ए आर ओ) ने विजेता छात्रों को स्टेज पर मैडल पहनाकर उनको सम्मान्नित किया व उन्हें बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि पढाई के साथ हमारे विद्यालय के छात्र खेलो मे भी नाम रोशन कर रहे है। पढाई के साथ खेलना भी जीवन का अहम कार्य है खेलने से स्वास्थ्य तो अच्छा होता ही है बल्कि दिनभर की थकान भी उतर जाती है और व्यक्ति अपने आपको तरोताजा महसूस करता है इसीलिए छात्रों को बढ़-चढ़ कर खेलो मे भाग लेना चाहिए।
Leave a comment