पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल,अम्बाला शहर में 26वीं अंबाला जिला कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अंबाला जिले के स्कूलों से लगभग 200 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल,अम्बाला शहर ने सबसे ज्यादा मैडल प्राप्त कर जीती।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली थे। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता रहे सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस अवसर पर कराटे कोच हेमंत शर्मा को भी बधाई दी।
प्रतियोगिता में मुख्य प्रशिक्षक हेमंत शर्मा और उनके सहयोगी राजेंद्र सिंह ,पृथ्वी सिंह, तेजस, युवराज कुमाए , विक्रम जीत सिंह ,पंकज डोगरा ,पीयूष भल्ला, सुमित,चरणजीत इन सभी ने मिलकर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को आगामी होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चुना गया।