आज मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल मे कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग सैशन किया गया I इस कॉउंसिलिंग मे वक्ता श्री सुमीत वासन थे जो यू पी इ एस और पर्ल अकादमी के कैरियर कोच है। उन्होंने छात्रों को बताया कि एक सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अपने कैरियर के प्रति अपनी रूचि, अपनी कमजोरियों व अपने गुणों को समझे। छात्रों को विदेश के प्रति आकर्षित न होकर अपने देश मे ही अपनी रूचि के अनुसार कैरियर के प्रति जागरूक रहकर चुनाव करना चाहिए। आजकल छात्रों की रूचि के अनुसार अपने देश मे विभिन्न प्रकार के कोर्स, डिप्लोमा व डिग्री कॉलेज स्थित है। जहाँ वे अपने कैरियर का निर्माण कर सकते है। बाद मे छात्रों ने भी अपने कैरियर चुनाव को लेकर श्री सुमीत वासन से अपनी शंकाओं का निवारण किया व उनसे कई प्रश्न पूछे। उन्होंने छात्रों को अपने आने वाले जीवन की नीव सुदृढ़ करने के लिए नए आयाम बताये व विभिन्न कॉलेज व संस्थानों की विस्तृत जानकारी दी जिनमे वे छात्र दाखिला ले सकते है। उन्होंने छात्रों को आगे होने वाले साक्षत्कारो के लिए तैयार होने की लाभप्रद टिप्स बताई। इसमें लगभग 145 छात्रों ने भाग लिया। यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य व एआरओ डॉ आर आर सूरी ने श्री सुमीत जी व सतवन्त कौर का विद्यालय मे आने के लिए धन्यवाद किया व कहा कि ऐसे कैरियर सैशन के दुकारा छात्रों को अपना कैरियर चुनाव करने मे काफी सहायता मिलती है।
Leave a comment