अंबाला।
अंबाला शहर नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कहा कि पार्षद व मेयर अंबाला शहर के विकास को अमलीजामा पहनाते है और अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल अपनी हाजिरी लगाने का दिखावा शुरू कर देते हैं। डिप्टी मेयर ने कहा कि अंबाला शहर में कहीं कोई विकास कार्य नहीं हो रहे और ये ही कारण है कि अब विधायक नगर निगम में दखलअंदाजी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भी कार्यों को पार्षद व मेयर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाते हैं, विधायक उन कार्यों को करने में रोड़ा अटकाते हैं। साथ ही मेहता ने कहा कि विधायक असीम गोयल ने तो सफाई के काम का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया, जोकि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।
डिप्टी मेयर राजेश मेहता अंबाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेयर महोदय ने बीते रोज विधायक को अन्य 32 विभागों का काम देखने के लिए कहा था, लेकिन उन विभागों की समस्याओं को विधायक हल नहीं करवा पा रहे और निगम में मेयर व पार्षदों के प्रयासों से हो रहे कार्यों का श्रेय खुद लेने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते रोज विधायक प्रतिनिधि द्वारा एक मीडिया में ब्यान दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि मेयर बताए कि अंबाला में कहा कहा विकास करवाना है। ऐसे में कितनी अजीब बात है कि विधायक को ही नहीं पता कि कहां पर विकास कार्य होने हैं। इसका मतलब तो यह है कि पिछले 9 सालों में अंबाला में विधायक महोदय कोई काम नहीं करवा पाए।
वहीं डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने टिप्पणी करते हुए कहा कि विधायक प्रतिनिधि करते हैं कि नगर दर्शन पोर्टल पर करीब 850 विकास कार्यों को अपलोड़ किया गया है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि केवल नगर दर्शन पोर्टल पर कार्यों को अपलोड़ करके उन्हें वाहवाही लूटनी चाहिए। वह सरकार का हिस्सा है और उन्हें चाहिए कि वह लोगों की समस्याओं का हल करते हुए पब्लिक हित में सरकार से बजट लेकर आएं। साथ ही डिप्टी मेयर ने कहा कि आज शहर का हर व्यक्ति एनडीसी न होने से हर कोई परेशान है, लेकिन इस संबंध में न तो विधायक ने कोई कौशिश की और न ही सरकार ने इसपर ध्यान दिया।
साथ ही मेहता ने कहा कि आप अन्य विभागों में ध्यान दें और विधायक को जनता ने इसलिए चुनकर भेजा था कि वह सरकार ने विकास कार्यों के लिए बजट लेकर आए, न की पार्षदों व मेयर द्वारा किए गए प्रयासों से जो काम शुरू होता है उसमें दखलअंदाजी करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बलदेव नगर में नगर निगम के अधिकारियों ने एक कंपनी को ठेके देकर लोगों को परेशान करने का काम किया। करीब 15 दिनों तक बलदेव नगर के लोगों को गंदा पानी पीने के मजबूर होना पड़ा। उस समय न तो विधायक महोदय ने अधिकारियों से बात की और न ही विधायक प्रतिनिधि कहीं पर नजर आए। मेहता ने कहा कि बलदेव नगर के लोगों को राहत पहुंचाने काम मेयर व पार्षदों ने किया। लेकिन विधायक असीम गोयल या फिर उनका प्रतिनिधि एक बार भी जनता का दर्द समझने नहीं गए।
Leave a comment