अम्बाला, 13 जून:-
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर में मंगलवार को स्थानीय विधायक विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आगामी सेशन 2023-24 के दाखिले के लिए हैल्प डेस्क का उद्घाटन किया व आईटीआई का अवलोकन भी किया। संस्थान में पहुंचने पर प्रिंसिपल भूपेन्द्र सांगवान द्वारा पुष्प गुच्छ देकर विधायक का अभिन्नदन किया।
प्रिसिंपल भूपेन्द्र संागवान ने विधायक असीम गोयल नन्यौला को जानकारी देते हुए बताया कि इस सेशन 2023-24 में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ब्वाज अम्बाला शहर में लोकल इन्डस्ट्रीज की डिमांड पर तीन नए कोर्सो की शुरूआत की गई है, जिसमें हैल्थ सेनेटरी इन्सपेक्टर, एडवांस सीनसी मशीनिंग, सॉयल एवं क्रॉप टेस्टिंग हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ब्वाज अम्बाला शहर में इस वर्ष 1144 सीटों के लिए दाखिलें आमंत्रित किए जाएगें। जिसमें कुल 32 ट्रेड है, जिसमें एक वर्ष व दो वर्ष कोर्स शामिल हैं। आठवीं, दसवी व बारवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से दाखिले के लिए आवेदन भर सकते हैं। अभी तक 2200 से अधिक इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन दाखिले के लिए आवेदन भरे जा चूके हैं। ऑनलाईन दाखिले के आवेदन की अन्तिम तिथि 21 जून 2023 हैं।
इससे पहले विधायक असीम गोयल नन्यौला द्वारा गत 8 जून 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला अम्बाला शहर में भी इस हैल्प डेस्क की स्थापना की गई थी। विधायक द्वारा अपने कर कमलों से हैल्प डेस्क की स्थापना करने से जिला अम्बाला के युवाओं में राजकीय औद्योगिक संस्थान अम्बाला शहर में दाखिला लेने के लिए भारी होड़ लगी हुई हैं। जिससे आशा है कि इस वर्ष जिला अम्बाला के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर में शत-प्रतिशत सीटों पर दाखिला होने की उम्मीद हैं। सरकार की विशेष योजना के तहत आईटीआई पास युवाओं को अग्रिपथ योजना के तहत अग्रिवीर के रूप में भर्ती होने के लिए 20, 30 व 40 अंकों की अतिरिक्त वरीयता देने का प्रावधान है। शिक्षण संस्थान में हर महीने के दूसरे सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाता है।
इस मौके पर विधायक असीम गोयल नन्यौला द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर राजकीय औद्योगिक संस्थान ब्वाज अम्बाला शहर के प्रिसिंपल भूपेन्द्र संागवान, वर्ग अनुदेशक जरनैल सिंह, आशु सैनी, सुल्तान सिंह, अनुदेशक मनदीप कौर, मनीषा बंसल, मिताली शर्मा, दर्शन सिंह, पूर्व मेयर रमेश मल, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, सुन्दर ढींगरा, हितेश जैन, हरप्रीत भल्ला, यतिन बंसल, अनिल गुप्ता, आर्यन बत्तरा मौजूद रहें।
Leave a comment