आज मुरलीधर डी ए वी पब्लिक स्कूल मे त्रिदिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर का समापन समारोह मनाया गया I इस चरित्र निर्माण शिविर मे नौवीं कक्षा के 102 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था I आज तीसरे दिन के मुख्य अतिथि डाइटीशियन डॉ शिवा थी I
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने मुख्य अतिथि डॉ शिवा का ओउम पट पहनाकर स्वागत किया I दीप प्रज्जवलित के पश्चात् पहले योग सत्र आरम्भ किया I तत्पश्चात छात्रों द्वारा कुछ वस्तुएं जो उन्होंने स्वयं बनाई थी उनमे से तीन श्रेष्ठ चुनकर पुरस्कार दिए गए I ब्रह्मकुमारी सुमन व मेनका जी ने छात्रों को सत्यम, शिवम् को सुंदरम बताते हुए सच्चे शिव परमात्मा के बारे मे बताया I
स्कूल अध्यापिका श्रीमती गौरी वंदना द्वारा राम प्रसाद बिस्मिल एवं आर्य समाज के नियमो पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता कराइ गई I प्रतियोगिता मे विजेता छात्रों को पैन भेंट स्वरूप प्रदान किये गए I श्रीमती नील कमल खेड़ा जो एक कॉउंसलर है उनके द्वारा बच्चो को मोबाइल की लत से कैसे छुटकारा पा सकते है यह हमारे लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है बताया गया I डॉ शिवा ने छात्रों को पौष्टिक व संतुलित भोजन के अनेक लाभ बताते हुए पौष्टिक भोजन करने के लिए व जंक फ़ूड छोड़ने के लिए प्रेरित किया I छात्रों ने अनेक प्रश्न उनसे पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की I प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने शिविर मे आये सभी गणमान्य जनो का हार्दिक धन्यवाद किया व शाल भेंट स्वरूप प्रदान की और कहा कि इन्होंने अपना कीमती समय निकला और छात्रों को अति प्रेरणादायक भाषण द्वारा बहुत कुछ सिखाया I छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस त्रिदिवसीय शिविर के माध्यम से आपने व्यक्तित्व विकास, योग आसन, प्रेरणादायक प्रसंग जो भी सीखा है उन्हें अपने जीवन मे धारण करे ताकि वे एक मजबूत चरित्र के स्वामी बन सके I समापन करते हुए शांति पाठ उच्चरित किया गया व छात्रों को प्रसाद वितरित किया गया I साथ ही निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य को मददे नजर रखते हुए विद्यालय मे छबील का आयोजन किया गया I पी टी एम मे आये सभी अभिभावकों को ध्यान मे रखते हुए आज छबील प्रसाद मे लस्सी वितरित की गई I यह छबील विद्यालय की ओर से लगाई गई I लगभग 2500 अभिभावकों को छबील प्रसाद पिलाया गया I
Leave a comment