अनूठी पहल पहली रोटी गाय की।
मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल ने बाल मस्तिष्क गौ सेवा के प्रति जागृत करने के लिए नन्हे-मुन्ने बच्चों को गौशाला लेकर गए। हमारी सनातन धर्म में गाय की पूजा मां के सामान की जाती है । स्कूल की मुख्याध्यापिका मालती अरोड़ा जी ने बच्चों को समझाया कि हमें गायों और अन्य सभी जानवरों के प्रति दयालु होना चाहिए। भगवान की कृपा से हमें दिन में तीन बार खाने के लिए भोजन मिलता हैं इसलिए हमें जानवरों और पक्षियों को भी खिलाने के लिए थोड़ा प्रयास करना चाहिए। उन्हें खाना और पानी दो। हम सभी को दयालु और अच्छे इंसान बनना चाहिए । उन्होंने बच्चों को गाय को रोटी देने के फायदे बताते हुए समझाया कि हिंदू धर्म में पशु पक्षियों को खाना खिलाने का विशेष महत्व है। गाय को गुड़ और रोटी देते हैं तो घर में सुख समृद्धि आती है, परिवार में खुशियों का वास होता है। परिवार का प्रत्येक सदस्य बहुत तरक्की करता है, घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
स्कूल के अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी भी इस मुहिम में शामिल थे सभी कक्षाओं के विद्यार्थी गुड रोटी लेकर आए।
गाय का दूध बच्चों के लिए वरदान हैl प्रतिदिन बच्चों को गाय के दूध का सेवन करना चाहिए। गाय की सेवा से अखंड पुण्य की प्राप्ति होती है गाय के शरीर में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है जब हम गाय को अन्न खिलाते हैं तो सभी देवी देवता प्रसन्न हो जाते हैं।