अम्बाला, 15 मई –
उपायुक्त डा0 शालीन ने कहा कि कहा कि मानसून से पहले नालों की बेहतर सफाई हो, इसके लिये सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की जाएगी। सडक़ों की भी मरम्मत करने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त का पद ग्रहण करने के बाद वह हर विभाग की बैठक ले रहे हैं। विभाग की क्या मेन पावर है, उनके विभाग द्वारा कैसे येाजनाओं को क्रियान्वित करने का कार्य किया जा रहा है, उसकी समीक्षा की जा रही है। विभागों द्वारा उनके कार्यालयों से सम्बन्धित भवनों को स्थापित करने के लिये जमीन तलाशने का कार्य भी किया जा रहा है। जिला में आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ और सुगमता से मिले, इसके लिये भी बेहतर तरीके से कार्य किये जाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान एनडीसी, कुछ परियोजनाओं पर काम धीमा होने, सीएससी सेंटरों पर रेट लिस्ट चस्पा करने तथा अन्य बिन्दूओं बारे आज जो बात उनके संज्ञान में आई है, उस पर विचार करने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ परियोजनाएं पर कार्य धीमा हैं, इसका एक मुख्य कारण एक ही एजेंसी को इन कार्याे को करने बारे टैंडर अलॉट हुआ था, लेकिन किन्ही कारणों से देरी हुई है, उच्च स्तर पर जिन परियोजनाओं पर कार्य रूका हुआ है, उनके संज्ञान में हैं, सम्बन्धित एजेंसी के खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई जारी है, 24 मई को इसको लेकर सुनवाई है, प्रयास रहेगा कि यहां से किसी और एजेंसी को यह कार्य अलॉट करवाकर रूकी हुई परियोजनाओं पर काम शुरू करवाया जाएगा। सडक़ों की मरम्मत के कार्य को भी करने बारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उनको कहा गया है, आने वाले दिनों में सडक़ों की मरम्मत का कार्य हो जाएगा। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों की फसल का जो खराबा दर्शाया गया था नियमानुसार किसानों को उनके मुआवजें की राशि उनके खातों में स्थानांतरित करने का काम किया जाएगा। बरसाती पानी की निकासी को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है, बैठक के दौरान पिछले वर्ष जहां पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी, उसको दूर करने बारे क्या कार्य किये गये थे और अब क्या कार्य किये जाएंगे, इसको लेकर भी समीक्षा की जाएगी। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
इस मौके पर डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों के मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
Leave a comment