।
साहा, 6 मई
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत बीडीपीओ कार्यालय, साहा में अंत्योदय मेले का आयोजन दिनांक 8 मई 2023(सोमवार)को किया जायेगा। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं को डिस्पले करने के साथ ही लाभार्थीयों को योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। लाभार्थीओ को कॉल या व्हाट्सप्प के माध्यम से मेले मे आने की सूचना भी खंड विकास कार्यालय द्वारा दी जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से जिला प्रबंधक रजत जैन ने कहा कि अंत्योदय मेले में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण करवाने वाले लाभार्थी परिवारों के आवेदन मौके पर ही संबंधित विभाग व एलडीएम को भेजे जाते है ताकि लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलने में देरी ना हो।
मेले में जिला बाल कल्याण परिषद, रेडक्रॉस सोसायटी, पंजाब नेशनल बैंक, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि., हरियाणा महिला विकास निगम, हरहित योजना तथा हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम अम्बाला सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर मौके पर ही पात्र परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए उनका मार्गदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अम्बाला द्वारा निरोगी हरियाणा योजना के तेहत लोगो के ब्लड टेस्ट करवा कर उन्हें मौके पर निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
Leave a comment