भाविप का यह कार्य अति सराहनीय – एस एच ओ जोगिन्दर सिंह
अम्बाला 30 अप्रैल:- भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा द्वारा सुरक्षित सड़क सुरक्षित जीवन के तहत आज प्रातः नई अनाज मंडी के पास चारा मंडी में आ रही ट्रालियों व कमर्शियल फोर व्हीलर पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य किया गया। इस प्रकल्प में लगभग 50 ट्रालियों व 20 फोर व्हीलर के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। इस प्रकल्प में पुलिस प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि के रूप अम्बाला ट्रैफिक पुलिस एस एच ओ जोगिन्दर सिंह ने शिरकत करते हुए इस प्रकल्प में भागीदारी की । परिषद द्वारा उनका अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। विक्रमी संवत 2080 के अंतर्गत संरक्षक प्रदीप गोयल के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अजय अग्रवाल के निर्देशन में प्रकल्प संयोजक किरण छिब्बर, सह संयोजक शरद सिंघल व विवेक गुप्ता द्वारा इस अभियान की आज शुरुआत की गई व कहा कि यह प्रकल्प आगे भी अलग अलग स्थानों पर जारी रहेगा। शाखा के सह संरक्षक दीपक राय आनंद ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान में हर आयु वर्ग के वाहन चालकों तक ट्रैफिक नियमों के पालन करने का संदेश पहुंचाने के साथ उन्हें जागरूक करने का कार्य परिषद द्वारा जारी रहेगा। आज के प्रकल्प में सचिव राकेश मक्कड़, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, मुकेश एबट, मनोज गर्ग, भारती खन्ना, पूर्व अध्यक्ष राकेश जिन्दल, चमन अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, सुभाष बत्तरा, रविन्द्र ग्रोवर व यशस्वी गुप्ता मौजूद रहे । शाखा की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट कर आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया गया।