अंबाला :- 27 अप्रैल
अंबाला : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा शहीद किये पैरामिलिट्री फोर्स के 10 जवानों को याद करते हुए जेल लैंड में तिरंगा यात्रा भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा तक एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में निकली। इस मौके पर फ्रंट के सैंकड़ो सदस्यों ने भारत माता सहित शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस , चंद्रशेखर आजाद के चित्र व हाथों में राष्ट्रीय ध्वज उठाते हुए भारत माँ की जय घोष कर नक्सलवाद मुर्दाबाद, खालिस्तान मुर्दाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर फ्रंट के सदस्यों ने नक्सलवादियों , खालिस्तानियो व पाक आतंकवादियो को देखते ही गोली मारो की तख्तियां उठा रखी थी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने सैंकड़ो सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश की रक्षा के लिए सरकारों के साथ साथ देश के युवाओं को भी खड़ा होना होगा।उन्होंने कहा कि नही तो कही पाक आतंकवादी तो कही खालिस्तानी व कहीं नक्सलवादी इस देश मे आतंक फैलाते रहेंगे। शांडिल्य ने कहा आतंकवादियो के देश मे रूप अलग हो सकते हैं लेकिन उद्देश्य सबका भारत को कमजोर करना, भारत मे दहशत फैलना ही है। देश मे आतंकवाद को खुलेआम चेतावनी देने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा कि समय आ गया है देश के गृह मंत्री अमित शाह जो भारत माता के सच्चे सपूत हैं वो आतंकवादियो को देखते ही गोली मारने के आदेश दें और जो दंतेवाड़ा में 10 जवानों को नस्कसलियो ने उड़ा कर शहीद किया उन नक्सलियों को बम से उड़ाने के पैरामिलिट्री फोर्स को आदेश दें। शांडिल्य ने कहा अमित शाह ने 370 खत्म कर व खालिस्तानी अमृतपाल जो देश के लिए करोना से भी खतरनाक था गिरफ्तार कर जेल डाला है। लेकिन अमित शाह मुहिम चलाये बम का बदला बम गोली का बदला गोली से लें क्योंकि ऐसा करने में अमित शाह सक्षम हैं और छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र से मिल नक्सलियों को घर मे घुस कर मारे क्योंकि आतंकवादियो का कोई धर्म या जाति नही होती ये देश के दुश्मन है और दुश्मन देशों से मिल भारत के लिए खतरा बने हुए हैं।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल को जिंदा जेल में रखना देशहित में नही आतिक व अशरफ जैसा हाल अमृतपाल व उसकी मुहिम का हो जो पंजाब में फिर आतकवाद का दौर लाने की साजिश पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से मिलकर कर रहा था जिसे पंजाब सरकार ने अमित शाह से मिल कर अमृतपाल की मुहिम को बेनकाब किया लेकिन इनकी मुहिम तभी रुकेगी जब चाहे पाकिस्तानी आतंकी हों या नक्सलवादी हों या फिर खालिस्तानी इन्हें देखते ही गोली मारने के आदेश दें और अमित शाह नकलस्वादियो के खिलाफ छत्तीसगढ़ में मोदी की तरह सर्जिकल स्ट्राइक करें। इस मौके पर शांडिल्य के नेतृत्व में शहीद जवान अमर रहें नारे लगाए व शांडिल्य ने देश के युवाओ से आह्वान किया देश की रक्षा करना सीखो जीना है तो मरना सीखो। इस मौके पर शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को आतकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई व केंद्र व राज्य सरकार से शहीद 10 जवानों के परिजनों को 15 -15 करोड़ की आर्थिक राशि व आश्रितों को नोकरी व करगिल की तर्ज पर पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दी जाए व शहीद के बच्चो को मुफ्त शिक्षा देने की मांग की। इस मौके पर संजीव सेठ, लवली शर्मा, शिव, वासु रंजन, पारस शर्मा, दीपक नटराज, मुकुल गोयल, रोबिन, गौरव गोयल, गुलशन सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।