सिख कौम के पास है श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के रूप में अद्वितीय संविधान : गुरविंदर सिंह धमीजा
शार्टकट से नहीं, कड़ी मेहनत और लगन से अर्जित होती है सफलता : बीबी रविंदर कौर अजराना
श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
अंबाला, 26 अप्रैल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी अपने अधीन शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिए कृत्तसंकल्प है। संस्था द्वारा सेवा संभालने के साथ ही इस बारे में उचित कदम उठाने आरंभ कर दिए थे और इसका परिणाम जल्द ही सभी के सामने होगा। यह विचार हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने प्रकट किए। वे श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर चीफ गैस्ट बोल रहे थे। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधान साहिब ने कहा कि हमें लक्ष्य साधना चाहिए और फिर उसे हासिल करने के लिए निष्ठा व ईमानदारी से अपना कर्म करना चाहिए। ऐसा करके हम न सिर्फ अपना लक्ष्य भेद पाएंगें, बल्कि समाज में अपनी एक अलग पहचान भी बनाने में सफल होंगे। एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह, महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा व कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना और आईजी सुभाष कविराज ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गुरु चरणों में अरदास और दीप प्रज्जवलन के साथ की गई।
विशेष मेहमान के रूप में मौजूद महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के रूप में सिख कौम के पास अद्वितीय संविधान है, जिसे स्वयं गुरु साहिबान ने लिखा है। इसलिए हमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज से जुडऩा चाहिए। शिक्षण संस्थानों के स्टाफ की तारिफ करते हुए धमीजा ने कहा कि एसजीपीसी द्वारा आठ महीनें का वेतन न दिए जाने पर विद्यार्थियों को पढ़ाते रहना, काबिलेतारिफ है। उन्होंने कहा कि एचएसजीएमसी पिछला रूका हुआ वेतन भी स्टाफ को देगी,जिसके लिए शिक्षा सब कमेटी की रिपोर्ट उपरांत अगला कदम उठाया जाएगा। पंजाब के पूर्व सीएम सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए महासचिव ने कहा कि बादल साहब ने सिखों को जोड़ कर रखा। उन्होंने जो देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया,उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए संस्था द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गुरुद्वारा साहिब में खाली स्थान पर फलदार पौधें लगाने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए एचएसजीएमसी कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, इसे तो केवल कड़ी मेहनत और लगन से अर्जित किया जा सकता है। इसलिए हमें विद्यार्थी जीवन में ही अपने आप को कड़े परिश्रम और योजनाबद्ध तरीके से हर कार्य करना चाहिए। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। जिस तरह जंग में हथियार की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार जीवन में आगे बढऩे और सफलता के आयाम स्थापित करने के लिए शिक्षा भी अनिवार्य है। आईजी सुभाष कविराज ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यहां से डिग्री हासिल करने के बाद उनकी असल परीक्षा होगी, जिसे बुलंद हौंसले और धैर्य के साथ उत्तीर्ण करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा साकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा चाहिए और कभी निराशा को अपने पास फटकने तक नहीं देना चाहिए। आईजी ने एचएसजीएमसी प्रधान, महासचिव व कार्यकारिणी समिति मैंबर के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा बड़ी ही कुशलता से कार्य किया जा रहा है। संस्था की कार्य दशता के फलस्वरूप जल्द ही शिक्षण संस्थानों की कायाकल्प होगी।
इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रिंसीपल डा.सुखदेव सिंह ने स्टाफ समेत कमेटी के प्रधान, महासचिव, कार्यकारिणी समिति मैंबर, आईजी तथा अन्य सदस्यों का भव्य स्वागत किया। समारोह में एचएसजीएमसी मैंबर टीपी सिंह, सुदर्शन सिंह सहगल, भूपिंदर सिंह बिंद्रा, सुखविंदर सिंह मंडेबर, कवलजीत सिंह अजराना, गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब के मैनेजर, विद्यार्थियों के अभिभावक व स्टाफ मौजूद रहा।
Leave a comment