प्रोजेक्ट इवनिंग क्लास के 9 विद्यार्थियों ने पाए स्कूल में स्थान
अंबाला। इद्रीश फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे प्रोजेक्ट इवनिंग क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रहे विदयार्थियों ने कमाल कर दिया। करीब 9 विदयार्थियों ने कक्षा में प्रथम, दवितीय व तृतीय स्थान हासिल किए है। इसमें प्रिंस ने पांचवी कक्षा में प्रथम स्थान, प्रेम ने पांचवीं कक्षा में दवितीय स्थान, जानवी ने आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान, अंशु ने आठवीं कक्षा में दवितीय स्थान, नंदिनी ने एलकेजी में प्रथम स्थान, अंजलि ने चौथी कक्षा में दवितीय स्थान, गौरव ने आठवीं में दवितीय स्थान, गौरी ने पांचवी में प्रथम स्थान, वंशिका ने आठवीं में तृतीय स्थान हासिल किया। यह सभी बच्चे इवनिंग क्लास में पढ़ने के लिए आते हैं और एक जरूरतमंद परिवार से संबंध रखते हैं इन सभी बच्चों ने परीक्षा में अव्वल दर्जे से टॉप स्थान प्राप्त किया। बता दें कि इन सभी बच्चों को पहले प्रोजेक्ट इवनिंग क्लास के तहत छत और खुले में लिया जा रहा था, जिसकी वजह से बच्चों को और वॉलिंटियर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, इन सभी समस्याओं को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ अंबाला के प्रेसिडेंट नरेश ढींगड़ा व साथ ही प्रोफेसर वीरसेन मल्होत्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय कुमार मल्होत्रा ने अपनी जिम्मेदारी लेते हुए प्रोजेक्ट को स्पांसरशिप किया। सभी कुल 70 बच्चों को एक छत मिली। जिसका नतीजा यह निकला इस साल सभी बच्चों का रिजल्ट बहुत ही अच्छा आया साथ ही कुल 9 बच्चों ने क्लास में टॉप किया और अव्वल दर्जे से परीक्षा को पास किया। इसके अलावा सभी बच्चे अच्छे अंक से पास हुए है। इस दौरान संस्था फाउंडर नेहा प्रवीण, स्वयंसेवक दीपांश, रमन आहूजा, अभिषेक चौहान, कृतिका, नीलिमा, आश्मीत, और कोऑर्डिनेटर ट्विंकल कंसल आदि ने बहुत सहयोग किया।