*2 अप्रैल को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में अम्बाला से यमुनानगर जाएंगे हजारों कार्यकर्ता .……मलौर*
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा प्रजातांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रख कर देश मे तानाशाही और डर का माहौल बना रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा के इन मंसूबों को कभी पूरा नही होने देगी । देश मे कांग्रेस सहित जो भी विपक्षी नेता सरकार और पूजीपतियों की मिलीभगत का पर्दाफ़ाश करने के लिये आवाज़ उठाता उन पर झुठे मुक़द्दमे दर्ज करवाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।। श्री हुड्डा रविवार देर सांय सेक्टर 9 अम्बाला शहर में पूर्व विधायक जसबीर मलौर के आवास पर जलपान कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि जब सरकार समस्याओं से त्रस्त देश की जनता की आवाज न सुने तो विपक्ष को जनता की आवाज उठाने के लिये मजबूर होना पड़ता है। देश की जनता जहाँ एक ओर बेसुमार महँगाई से परेशान है वही हर वर्ग के लोग सरकार की गल्त नितियो का खामियाजा भुगत रहे है।व्यापारी, दुकानदार, मजदूर, गरीब व्यक्ति, किसान औऱ कर्मचारी जब अपनी समस्याओं की आवाज सरकार तक पहुचाने के लिये आंदोलन करते है तो उनकी समस्याओं का समाधान करने की बजाए उनपर लाठियां और गोलियां चलाई जाती है।देश मे किसान आंदोलन के दौरान 750 से अधिक किसानों ने शहादत दी लेकिन सरकार फिर भी उनकी मांगों को गंभीरता से नही ले रही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब सरकार और पूंजीपतियों की मिलीभगत से देश के संसाधनों को लूटने की सच्चाई का पर्दाफाश करते है तो सरकार सभी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुये उनकी संसद सदस्यता को रद्द करवा डर का माहौल पैदा कर रह है।। हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुये दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के शासनकाल मे विकास,प्रतिव्यक्ति आय औरप्रतिव्यक्ति निवेश के मामले में देश भर में नंबर वन था आज भाजपा-जजपा के शासन में बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है ।तीन तरफ से दिल्ली से जुड़े हरियाणा में रोजगार की अपार संभावनाएं होने के बावजूद हरियाणा के युवा रोजगार के लिये दर दर की ठोकरे खा रहे है।मौजूदा हरियाणा सरकार ने भ्र्ष्टाचार तथा लूट की छूट पर समझौता किया हुआ है और चारों ओर भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है।जो भी व्यक्ति सरकार से अपने अधिकारों की मांग करता है उन्हें बदले में लठ की मार झेलनी पड़ती है। व्यापरी, कर्मचारी औऱ किसानों के साथ साथ चुने हुये सरपंचो व गरीब वर्ग के मनरेगा मजदूरों को भी सरकार तानाशाही का शिकार होना पड़ा है।उन्होने कहा कि हुड्डा सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल को प्रदेश का हर व्यक्ति आज वही याद करता है । हुड्डा सरकार के दौरान प्रदेश में बिजली के चार प्लांट स्थापित किये गए जबकि मौजूदा सरकार 9 वर्ष में एक भी प्लांट नही लगवा पाई ।कांग्रेस सरकार ने प्राइवेट सेक्टर से 2.94 पैसे प्रति यूनिट बिजली खरीदने का समझौता किया हुआ था और यह 25 वर्ष के लिये था जो मौजूदा सरकार ने भंग करके अडानी की कंपनी से 11 रूपये प्रति युनिट बिजली ख़रीदने का समझौता किया है।उन्होंने नन्योला के कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के लिये कार्यकर्ताओं से क्षमा याचना भी की।। पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत करते हुये कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लहर चली हुई है ।लोग मौजूदा सरकार से परेशान है और सत्ता परिवर्तन करके भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2 अप्रैल को यमुनानगर में अम्बाला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस द्वारा आयोजित किये जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की। सांसद दीपेंद्र हुड्डा के पहुंचने पर जसबीर मलौर ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।। कार्यक्रम में अम्बाला जिला के कांग्रेस प्रभारी एव विधायक डॉ बी एल सैनी, विधायक वरूण मुलाना, अशोक मेहता, हीरा लाल यादव, अमीषा चावला, वीरेंद्र दीक्षित, हरीश सासन, डॉ कपूर सिंह ,अशोक जैन ,अतुल महाजन, मलिक जगौली पूर्व चेयरमैन , लाभ सिंह ठरवा , सीतू गुलाटी , राकेेश भोला अद्दोमाजरा , दलवीर मेहंला,रघुवीर रोशनपुर , निदंर पंजोला, सतबीर भूंसला, बलजिदंर बलाना , रणजीत नग्गल पूर्व सरपंच, बलजिदंर खैरा , काला दुर्गानगर , हरजीत सिंह पूर्व सरपंच अहमा , शिंपू चौडमस्तपुर,काला मलौर , जसबीर सेगता , टिका कावला , विक्रम कावला, भाग सिंह दौदपुर ,सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच भुडंगपुर, हरबंंस ईस्माइलपुर, बलजीत ईस्माइलपुर, बलकार सिंह पूर्व सरपंच, अजैैब सौंटा , राजबीर सौंटी, महेन्द्र जण्डली , सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता औऱ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा के तानाशाही और देश मे डर का माहौल बनाने के मंसूबों को कांग्रेस नही होने देगी पूरे।.………..दीपेन्द्र हुड्डा*
*2 अप्रैल को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में अम्बाला से यमुनानगर जाएंगे हजारों कार्यकर्ता .……मलौर*
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा प्रजातांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रख कर देश मे तानाशाही और डर का माहौल बना रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा के इन मंसूबों को कभी पूरा नही होने देगी । देश मे कांग्रेस सहित जो भी विपक्षी नेता सरकार और पूजीपतियों की मिलीभगत का पर्दाफ़ाश करने के लिये आवाज़ उठाता उन पर झुठे मुक़द्दमे दर्ज करवाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।। श्री हुड्डा रविवार देर सांय सेक्टर 9 अम्बाला शहर में पूर्व विधायक जसबीर मलौर के आवास पर जलपान कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि जब सरकार समस्याओं से त्रस्त देश की जनता की आवाज न सुने तो विपक्ष को जनता की आवाज उठाने के लिये मजबूर होना पड़ता है। देश की जनता जहाँ एक ओर बेसुमार महँगाई से परेशान है वही हर वर्ग के लोग सरकार की गल्त नितियो का खामियाजा भुगत रहे है।व्यापारी, दुकानदार, मजदूर, गरीब व्यक्ति, किसान औऱ कर्मचारी जब अपनी समस्याओं की आवाज सरकार तक पहुचाने के लिये आंदोलन करते है तो उनकी समस्याओं का समाधान करने की बजाए उनपर लाठियां और गोलियां चलाई जाती है।देश मे किसान आंदोलन के दौरान 750 से अधिक किसानों ने शहादत दी लेकिन सरकार फिर भी उनकी मांगों को गंभीरता से नही ले रही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब सरकार और पूंजीपतियों की मिलीभगत से देश के संसाधनों को लूटने की सच्चाई का पर्दाफाश करते है तो सरकार सभी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुये उनकी संसद सदस्यता को रद्द करवा डर का माहौल पैदा कर रह है।। हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुये दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के शासनकाल मे विकास,प्रतिव्यक्ति आय औरप्रतिव्यक्ति निवेश के मामले में देश भर में नंबर वन था आज भाजपा-जजपा के शासन में बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है ।तीन तरफ से दिल्ली से जुड़े हरियाणा में रोजगार की अपार संभावनाएं होने के बावजूद हरियाणा के युवा रोजगार के लिये दर दर की ठोकरे खा रहे है।मौजूदा हरियाणा सरकार ने भ्र्ष्टाचार तथा लूट की छूट पर समझौता किया हुआ है और चारों ओर भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है।जो भी व्यक्ति सरकार से अपने अधिकारों की मांग करता है उन्हें बदले में लठ की मार झेलनी पड़ती है। व्यापरी, कर्मचारी औऱ किसानों के साथ साथ चुने हुये सरपंचो व गरीब वर्ग के मनरेगा मजदूरों को भी सरकार तानाशाही का शिकार होना पड़ा है।उन्होने कहा कि हुड्डा सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल को प्रदेश का हर व्यक्ति आज वही याद करता है । हुड्डा सरकार के दौरान प्रदेश में बिजली के चार प्लांट स्थापित किये गए जबकि मौजूदा सरकार 9 वर्ष में एक भी प्लांट नही लगवा पाई ।कांग्रेस सरकार ने प्राइवेट सेक्टर से 2.94 पैसे प्रति यूनिट बिजली खरीदने का समझौता किया हुआ था और यह 25 वर्ष के लिये था जो मौजूदा सरकार ने भंग करके अडानी की कंपनी से 11 रूपये प्रति युनिट बिजली ख़रीदने का समझौता किया है।उन्होंने नन्योला के कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के लिये कार्यकर्ताओं से क्षमा याचना भी की।। पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत करते हुये कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लहर चली हुई है ।लोग मौजूदा सरकार से परेशान है और सत्ता परिवर्तन करके भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2 अप्रैल को यमुनानगर में अम्बाला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस द्वारा आयोजित किये जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की। सांसद दीपेंद्र हुड्डा के पहुंचने पर जसबीर मलौर ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।। कार्यक्रम में अम्बाला जिला के कांग्रेस प्रभारी एव विधायक डॉ बी एल सैनी, विधायक वरूण मुलाना, अशोक मेहता, हीरा लाल यादव, अमीषा चावला, वीरेंद्र दीक्षित, हरीश सासन, डॉ कपूर सिंह ,अशोक जैन ,अतुल महाजन, मलिक जगौली पूर्व चेयरमैन , लाभ सिंह ठरवा , सीतू गुलाटी , राकेेश भोला अद्दोमाजरा , दलवीर मेहंला,रघुवीर रोशनपुर , निदंर पंजोला, सतबीर भूंसला, बलजिदंर बलाना , रणजीत नग्गल पूर्व सरपंच, बलजिदंर खैरा , काला दुर्गानगर , हरजीत सिंह पूर्व सरपंच अहमा , शिंपू चौडमस्तपुर,काला मलौर , जसबीर सेगता , टिका कावला , विक्रम कावला, भाग सिंह दौदपुर ,सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच भुडंगपुर, हरबंंस ईस्माइलपुर, बलजीत ईस्माइलपुर, बलकार सिंह पूर्व सरपंच, अजैैब सौंटा , राजबीर सौंटी, महेन्द्र जण्डली , सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता औऱ कार्यकर्ता उपस्थित थे।