*चौ भूपेन्द्र सिंह हुडा के नेतृत्व में कांग्रेस बनाएगी सरकार*
पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौ जसबीर मलौर ने “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” के तहत गांव उगाडा में जनता को सबोंधित किया व जनता को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया । मलौर ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है व जनता वोट की चोट से भाजपा-जजपा सरकार को सबक सिखाने के मूड में है । आज भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग तंग आ चुका है । पहले किसान धरने पर रहे और सरकार का अत्याचार सहन किया । कभी सरपंच पर लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को दबाया जाता है । कर्मचारियों को अपनी मांग मनवाने के लिए काम छोड प्रदर्शन मे जाना पड़ता है । सरकार जनता के दुख को समझने की बजाय क्रूर नीति अपना जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है ।
मलौर ने बताया कि 2 अप्रैल को यमुनानगर में *विपक्ष आपके समक्ष* रैली का आयोजन होगा और हजारों की संख्या मे जनता रैली में हिस्सा लेगी ।
मलौर ने अनिल विज के जनता दरबार पर चुटकी लेते हुए कहा कि अनिल विज को जनता दरबार के नाम पर डींगें मारने की बजाय इस बात पर सोचना चाहिए की इतनी जनता सरकार की नीतियों से तंग है । पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है और जनता न्याय की तलाश में दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है । गृह मन्त्री खुद कह रहे है कि पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग उनके पास आ रहे हैं ।
मलौर ने कहा कि ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सरकार की नीतियों से दुखी न हो । आज पूरे प्रदेश के लोग कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रहे है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडा की सरकार के समय पूरे प्रदेश की जनता खुश थी और हरियाणा प्रदेश पूरे देश में नबंर वन था ।आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त लहर है । भाजपा जजपा सरकार की झूठ की राजनीति के दिन लद चुके है व प्रदेश में चौ भूपेन्द्र सिंह हुडा जी के नेतृत्व में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी । सरकार बनते ही ई टेडरिग को खत्म किया जाएगा , ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा , किसानो की मांगे मानी जाएगी , बुढापा पेंशन 6000 की जाएगी , 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिा जाएगा , युवाओं को रोजगार दिया जाएगा ।
इस मौके पर बलबीर उगाडा, जसविंदर सिंह , बिटु , अछर सिंह , मोहन सिंह , हरबंस सिंह , सरवण सिंह, कृष्ण चंद , हरबंस सिंह, अवतार अमीपुर , डा प्रदीप , सुभाष बाडा , बलजिदंर बलाना , काला दुर्गानगर पूर्व जिला परिषद सदस्य, मलिक जगौली , लाभ सिंह ठरवा , काला मलौर , बलजिदंर खैरा , टिंका कांवला,महेन्द्र जण्डली , राहुल भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे ।