अम्बाला, 28 फरवरी:-
हमारी आस्था फाउंडेशन संस्था द्वारा मंगलवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अम्बाला शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया। यहां पहुंचने पर आस्था फाउंडेशन के पदाधिकारी व संस्थान के प्राचार्या ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन भी किया। इस मौके पर संस्था द्वारा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोरोना काल में समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आते हुए जो कार्य और जनहित में उन द्वारा जो कार्य किए जा रहे है उसकी एक वीडियो भी दिखाई गई ।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि हमारी आस्था फाउंडेशन समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। और भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कार्य करके इन्होने लोगों को बहुत प्रेरित किया है कि लोग आगे आएं और इनके कार्यक्रमों में लोग बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं, मै इसकी बहुत सराहना भी करता हूं। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सीबीआई एक निष्पक्ष एंजैसी है, देश की सर्वोच्च एंजैसी है, तथ्यों पर आधारित ही वह कार्यवाही करती है, अब ये भीड़ एकत्रित करके सीबीआई पर दबाव डालना चाहते हैं जोकि अनुचित है। आपको मौका दिया जा रहा है कोर्ट में अपनी बात कहने का, आप क्या सीबीआई के उपर दबाव डालना चाहते हैं कि अगर आप हमारे हक में काम नहंी करेंगे तो देश का माहौल खराब कर देंगे। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि आप पार्टी तो देश का पाप है, सब जगह पर पूरी तरह फेल हो चुकी है, जो कह कर वह सत्ता में आई थे उसके विपरित कर रहे हैं और पंजाब का माहौल इन्होंने लगातार इनके निकम्मेपन की वजह से खराब होता जा रहा है।
इस मौके पर आस्था फाउंडेशन से पदाधिकारी संदीप आनंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हमारी आस्था फाउंडेशन का लक्ष्य है मानव सेवा ही पर्मोधरम है। कुछ दिन पहले एक समाचार पत्र में अम्बाला में रक्तदान की कमी के बारे में पढ़ा था, उस समय मन में विचार आया कि रक्तदान शिविर लगाया जाए, इसी कडी के तहत आज यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने को लेकर उत्साह है। संस्था द्वारा 200 से 250 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर आस्था फाउंडेशन से संदीप, आयुषी, आरूष, मनीष, कृष्ण, कृष्ण मल्होत्रा, अंकित,
संजीव गुप्ता, गुजंन, राजेश व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे
Leave a comment