अम्बाला, 28 फरवरी
जिला बार एसोसिएशन, अम्बाला में जिला एवं सत्र न्यायधीश, अम्बाला सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन की अध्यक्षता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम के मार्गदर्शन मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर मे 51 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन रोहित जैन, प्रैजिडेंट, जिला बार एसोसिएशन, अम्बाला व सिविल अस्पताल, अम्बाला की टीम के सौजन्य से किया गया। जिला बार एसोसिएशन, अम्बाला द्वारा सभी रक्तदानकर्ताओं को रिफ्रैशमैंट भी प्रदान की गई। जिला रैडक्रास सोसाइटी, अम्बाला के सौजन्य से सभी रक्तदान करने वालों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए।
इसके अलावा डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि दिनांक 11 मार्च 2023 को मोटर वाहन दुर्घटना संबंधित मुकदमों के लिए स्पैशल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अम्बाला मे किया जाएगा व अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave a comment