दिनांक 17 फरवरी को मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकंडरी विद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए वैदिक हवन यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें उन्हें उनकी आने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई। पंडित मनोज शास्त्री जी ने विद्यार्थियों को महर्षि दयानंद के जीवन के कठिन तप को बताते हुए विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम व वैदिक ज्ञान के पथ पर चलते रहने का उपदेश दिया।
प्राचार्य डॉ राधा रमन सूरी ने विद्यार्थियों को उनकी वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया और उन्हें एकाग्र चित्त होकर पढ़ने व स्वयं और ईश्वर में विश्वास रखने के लिए कहा। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को अध्यापकों को व अभिभावकों को शुभकामनाओं का संदेश दिया।