मुलाना विधायक श्री वरुण चौधरी ने जिला बार अम्बाला में दिव्यांग सीताराम जी को विधायक निधि में से बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया! बोलने और सुनने में असमर्थ सीताराम कई दशकों से कोर्ट परिसर में लोगों के जूते पोलिश कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं ! विधायक वरुण मुलाना ने बताया की उनके पिता जी पूर्व मंत्री श्री फूलचंद मुलाना जी जब 70 के दशक में बार में प्रैक्टिस करते थे उस समय भी सीताराम जी अपनी सेवाएं लोगों को दिया करते थे!
इस अवसर पर मौजूद जिला बार प्रधान श्री रोहित जैन ने एक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए विधायक वरुण मुलाना जी का आभार व्यक्त किया! प्रधान रोहित जैन ने कहा कई दशकों से अपनी सेवाओं से लोगों को लाभ पहुँचाने वाले सीताराम सभी वकीलों के पारिवारिक सदस्य की तरह बन चुके हैं!
इस मौके पर सचिव संदीप शर्मा, पूर्व प्रधान डी. एस. पुनिया, अधिवक्ता अमरेंद्र सिंह, उप प्रधान अमित कुमार गर्ग, ज्वाइंट सेक्रेट्री सोनल कपिला कोषाध्यक्ष ललित शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अमोल जैन, हर्ष जैन, गगनदीप सिंह और हरजिंदर कौर, किरन पाल सिंह, प्रवीन विक्टोरिया, गौतम सेठी, मनीष गोयल, कर्ण पराशर, धनंजय धर, दविंद्र शर्मा, देवीदयाल शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे!