अम्बाला, 9 फरवरी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम आज लाला एस ए जैन कालेज, अम्बाला पहुचीं। जहां पहुचने पर प्राधानाचार्य ने उनका स्वागत किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने विद्यार्थियों को जैंडर सैंसिटाइजेशन बारे जानकारी दी व विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतू प्रेरित किया। श्री विजय पाल, पैनल अधिवक्ता ने विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को मुफत कानूनी सेवाओं व दिनांक 11.02.2023 को होने वाली लोक अदालत बारे जागरूक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने जिला युवा विकास संगठन, अम्बाला के सौजन्य से एस ए जैन कालेज, अम्बाला मे प्रोजेक्ट बेटिया: ’जस्टिस फार वूमन’ के अंतर्गत एक शिकायत पेटी लगाई गई। श्री अजय शंकर तिवारी, पी एल वी ने प्रोजेक्ट बेटिया: ’जस्टिस फार वूमन’ के अंतर्गत महिलाओं को मुफत प्रदान की जाने वाली कानूनी सेवाए, मैडिकल सुविधा व बेटियो की शिक्षा हेतू एन जी ओ के सौजन्य से प्रदान की जाने वाली सहायता के बारे मे जानकारी दी गई और यह भी बताया कि कोई भी छात्रा व महिला कानूनी, मैडिकल, शिक्षा इत्यादि संबधित समस्या हेतू अपनी शिकायत लिखकर उसमे डाल सकती है जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा उचित कारवाही की जाती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने कालेज प्रांगण मे पौधा लगाकर जन साधारण को पौधारोपण हेतू प्रेरित किया।
Leave a comment