गुरुद्वारा गुरुसर साहिब , जग्गी कालोनी फेस -1 में लगाया गया था कैम्प ,
फर्स्ट इन क्लास प्लेटफार्म के लिए बच्चों 39 ने करवाया रजिस्ट्रेशन अम्बाला | पं . केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी वार्ड नं . निःशुल्क मैडीकल स्वास्थ्य चैकअप कैम्प रविवार को गुरुद्वारा गुरुसर साहिब , जग्गी कालोनी फेस -1 , 5 में लगाया गया । कैम्प का 922 लोगों ने लाभ उठाया । कैम्प में ब्लड शूगर , यूरिक एसिड टैस्ट , लिपिड प्रोफाइल टैस्ट , एच.बी. टैस्ट निःशुल्क किए गए साथ ही परिवार पहचान पत्र ई श्रम कार्ड भी निःशुल्क मौके पर ही बनाए गए । कैम्प में फिलाडेल्फिया ( मिशन ) अस्पताल अम्बाला शहर से विशेषज्ञ डाक्टरों अपनी सेवाएं दीं । डा . नलनी कुन्नर ( नेत्र रोग विशेषज्ञ ) ने 295 लोगों की आंखें चैक कीं । वहीं डा . आरिष मलिक ( हड्डी रोग विशेष ) ने 110 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को चैक किया । डा . गीतांजलि ( सामान्य रोग विशेष ) व डा . सुनील सादिक ( सर्जरी रोग विशेषज्ञ ) ने 165 लोगों का स्वास्थ्य जांचा । इसके अलावा डा . कोहली स्किन एंड हेयर क्लीनिक से डा . मनदीप सिंह कोहली ( चमड़ी रोग विशेषज्ञ ) ने 49 लोगों की स्कीन से संबंधित बीमारियों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया । मित्तल डैंटल क्लीनिक से डा . मोहित कुमार मित्तल ( दंत रोग विशेषज्ञ ) ने 57 लोगों के दांतों से संबंधित बीमारियों को जांचा । इसके अलावा 172 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए जिन्हें जल्द ही उनकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी । वहीं , कैम्प में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फर्स्ट इन क्लास के तहत 5 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए भी 39 बच्चों की रजिस्ट्रेशन की गई इसके साथ ही इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासिस के लिए भी रजिस्ट्रेशन की गई । कैम्प में 30 लोगों ने अपने ई – श्रम कार्ड भी बनवाए । इसके अलावा 5 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र भी बनाए गए । गौरतलब है कि पं . केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट प्रत्येक रविवार को इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्पों का आयोजन लगातार करता आ रहा है और सैंकड़ों लोग इन कैम्पों का लाभ उठा रहे हैं
922 लोगों ने उठाया निःशुल्क मैडीकल स्वास्थ्य चैकअप कैम्प का लाभ

AA Yerel Burdur Valisi Süleyman Tapsız, Damızlık Sığır Yetiştiriciliği, Ekipmanları ve Süt Endüstrisi İhtisas Fuarı’nın 18- tarihleri.
Çumra Eczaneler Listesi Çumra Eczaneler Listesi 19 adres ve iletişim (Telefon/Fax) bilgisi içeriyor.
İlgili adres linkine tıklayarak aradığınız yeri haritada görebilir, telefon numarasına tıklayarak arayabilirsiniz.
İl. İlçe. Ad. Adres. Telefon. Fax.
By S Bekçioğlu 2011 — Çizelge 3.15: Özel Markası Tercih Edilen Süpermarket İle Üretici Firması Kipa şirket profilleri,
Türkiye’de gösterdikleri yayılım, elde ettikleri.