2880 ( वजन 02 किलो 293 ग्राम) नशीले कैप्सूल्ज सहित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, अम्बाला के निर्देशानुसार नशा तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना महेशनगर क्षेत्र नजदीक के0डी0 अस्पताल महेशनगर अम्बाला छावनी से नशीले कैप्सूल्ज़ की तस्करी के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी विपिन उर्फ सोनू निवासी रामनगर पठानपुर मौहल्ला जिला सहारनपुर यू0पी0 को 2880 स्पैस्मों प्रोक्सीवोन नशीले कैप्सूल्ज सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया। आरोेपी को माननीय न्यायलय में पेश किया जाएगा।
गत दिवस सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी नशीली दवाईयों की तस्करी का कार्य करता है। गुप्त सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना महेशनगर क्षेत्र नजदीक के0डी0 अस्पताल महेशनगर अम्बाला छावनी के पास नाकाबन्दी की। नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी की तलाशी लेने पर उसके थैले से 2880 ( वजन 02 किलो 293 ग्राम) नशीले कैप्सूल्ज बरामद हुए। आरोपी की पहचान विपिन उर्फ सोनू निवासी रामनगर पठानपुर मौहल्ला जिला सहारनपुर यू0पी0 के रूप में हुई जिसे नशीले कैप्सूल्ज सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया।
2880 ( वजन 02 किलो 293 ग्राम) नशीले कैप्सूल्ज सहित आरोपी गिरफ्तार
