हल्का अम्बाला शहर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि बैठक इनेलो जिला कार्यालय अम्बाला में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती व जिला अध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी के नेतृत्व में व हल्का अध्यक्ष जसविंद्र सकराहों कि अध्यक्षता में संपन्न हुई भारती ने 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर जींद में होने वाले सम्मान दिवस समारोह के लिए पदाधिकारियों कि ड्यूटीयां लगाई. किस तरह से रैली स्थल पर पहुंचना है उसका लेखा जोखा भी तैयार किया उन्होंने बताया आज देश व प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है देश को पूंजिपतियों द्वारा चलाया जा रहा है हर रोज चोरी,डकैती,हत्या व बलात्कार जैसे मामले सामने आते रहते हैं प्रदेश में एक डर का माहौल है किसान आंदोलन को चलते आज कितना समय हो गया है परंतु सरकार टस से मस नहीं हो रही. बेरोज़गारी में हरियाणा पहले नंबर पर है जो भी भर्ती होती है उसी का पेपर लीक हो जाता है केवल इनैलो पार्टी ही आमजन के मुद्दों को उजागर कर रही है इसलिए आज पूरे प्रदेश में इनेलो की लहर चली हूई है और आने वाली सरकार इनैलो कि है 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान दिवस समारोह रैली जिंद में होगी जो हरियाणा के ऐतिहास कि सबसे बड़ी रैली होगी और वहीं से तीसरे मोर्चे का आगाज होगा वहीं इस मौके पर गुरमेल सिंह बलाना कांग्रेस छोड़कर व डॉ करनैल सिंह भानोखेड़ी जेजेपी छोड़कर इनैलो में शामिल हुए इनैलो नेताओं ने स्वागत किया और कहा पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमाल रोलौं,लाली भानोखोड़ी,हल्का प्रभारी जंगवीर राणा,किसान सैल कोषाध्यक्ष इंद्रजीत बलाना,जौन अध्यक्ष चरनजीत मौहड़ी,निर्मल लौटों,गुरपाल सौंडा,राम चंद,तरलोचन सिंह खुरचनपुर,हरभजन मौहड़ी,बलजिंदर सदोपुर,जीत धूरकड़ा,तेजा धूरकड़ा,जगतार सिंह,अमरजीत धूरकड़ा,राजा राम,अंग्रेज खैरा,गुलाब बांहपुर, राजिंदर नम्बरदार जलबेड़ा,शेशपाल घाघरू,दरबारा सिंह,भोला जलबेड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
25 को होगा तीसरे मोर्चे का आगाज:- प्रकाश भारती

This information is so amazing thanks!
I appreciate the info.