भाजपा सरकार से शहीद किसानों के परिवारों के लिए करेंगे मुआवजे की मांग
अम्बाला, 12 जुलाई 2021: अंबाला शहर के बाल्मीकि धर्मशाला अशोक विहार में आम आदमी पार्टी किसान विंग की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता किसान प्रदेश प्रभारी चौधरी गजेंद्र सिंह ने की | उनके साथ किसान वरिष्ठ नेता श्री निरंजन सिंह, श्री मोहन पाल सिंह, चौधरी कृष्णपाल, युवा किसान प्रदेश अध्यक्ष अमरपाल आर्य, किसान सोशल मीडिया प्रभारी हरियाणा चौधरी राहुल वीर गुर्जर, उतरी जॉन अध्यक्ष एससी सेल अध्यक्ष चौधरी राजाराम जी, उत्तरी जॉन किसान अध्यक्ष गुरविंदर कोडा, जिला अध्यक्ष ताज मोहम्मद, महिला जिला अध्यक्ष सरिता शर्मा, महिला विधानसभा अध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं अम्बाला से आप नेता गगनदीप सिंह कपूर उपस्थित रहे| किसान प्रदेश प्रभारी चोधरी गजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा की अगली विधानसभा में आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर किसानों की मांगों को मजबूत करते हुए अपना वर्चस्व स्थापित करेगी| इस मौके पर उन्होंने संगठन विस्तार भी किया जिसमें उत्तरी जोन के संगठन मंत्री युवा भाई हरभजन सिंह, युवा जिला अध्यक्ष पीयूष, जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कपूर जी को किसान संगठन में जोड़ाl उन्होंने पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जो कार्य शहीद किसानों एवम उनके परिवारों के लिए भारतीय जनता पार्टी नहीं कर पाई, उन किसानों को जो हरियाणा व पंजाब से अपने अधिकार के लिए अपनी जान दे बैठे 16 तारीख को दिल्ली बोट क्लब, इंडिया गेट पर आम आदमी पार्टी, किसान विंग श्रद्धांजलि देगी और सरकार को ज्ञापन देगी कि किसानों के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए जिससे किसान खुशहाल हो पाए| सभा को संबोधित करते हुए युवा किसान प्रदेश अध्यक्ष अमरपाल आर्य ने कहा कि जब जब राजनीति में परिवर्तन होता है तो उसमें युवाओं की भूमिका अहम होती है पूरे हरियाणा में घूम घूम कर के प्रदेश किसान युवा संगठन को मजबूती दी जाएगी इस मौके पर राकेश चावला, मनप्रीत कौर एवम अन्य महिला शक्ति आशीष गुप्ता, सुभाष सिंह, जगजीत सिंह, दिलबाग सिंह, पीयूष कुमार, हरभजन सिंह, नेहा, अंकिता, तरुण चावला, राकेश चावला, गुरदीप सिंह, मोहर पाल सिंह, शम्मी प्रजापति इत्यादि शामिल थे|
16 तारीख को आप किसान विंग देगी शहीद किसानों को अमर जवान ज्योति, बोट क्लब, इंडिया गेट पर श्रद्धांजलि
