वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना पड़ाव के क्षेत्र गाँव नन्हेड़ा के पास खाली प्लाट रेलवे लाइन के नजदीक से गत दिवस सी0आई0ए0-2 केे पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार तुरन्त कार्यवाही करते हुए दो नाबालिगों को 05 किलो 400 ग्राम गांजा सहित पुलिस संरक्षण में लेकर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया। दोनों नाबालिगों को माननीय जुवेनाईल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह में भेजा गया।
सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल को गत दिवस गुप्त सूचना मिली थी कि दो नाबालिग मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करते है। गुप्त सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए पड़ाव थाना के क्षेत्र गाँव नन्हेड़ा के साथ नजदीक रेलवे लाईन खाली जगह में नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय दोनों नाबालिगों की तलाशी ली गई तो उनसे 05 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिन्हें गांजा सहित पुलिस संरक्षण में लेकर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया।
05 किलो 400 ग्राम गांजा सहित दो नाबालिगों को लिया पुलिस संरक्षण में
