हल्का अम्बाला शहर कि बैठक इनैलो जिला कार्यालय अम्बाला में संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी प्रकाश भारती व हल्का प्रभारी जंगवीर राणा ने शिरकत कि जिसमें हल्के के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया भारती ने पदाधिकारियों कि ड्यूटीयां लगाई कि हर एक गांव के हर एक घर तक इनैलो की नीतियों को पहुंचाया जाए व साथ जोड़ा जाए. उन्होंने संगठन को वार्ड स्तर पर मजबूती देने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए व उन्होंने बताया मौजूदा हालात में कांग्रेस भाजपा के साथ मिलकर चल रही है भुपेंद्र हुड्डा जेल जाने के डर से भाजपा का ही साथ दे रहे हैं प्रदेश में अगर कोई विपक्ष कि भूमिका निभा रहा है किसानों का साथ कोई दे रहा,जिससे हर वर्ग को उम्मीद है वो नाम केवल और केवल इंडियन नेशनल लोकदल है अभय चौटाला का है इसलिए आज हर परिवार इनैलो से जुड़ना चाहता है उन्होंने बताया आज प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई हर दिन बलात्कार,चौरी,डकैती और हत्या जैसे मामले सामने आते रहते हैं प्रदेश में डर का माहौल है किसानों को आंदोलन करते 8 महीने से ज्यादा हो चुके हैं 600 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं फिर भी इस निर्दयी सरकार को उनके दुख दर्द से कोई वास्ता नहीं है सरकार केवल पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है और किसान को कैसे कमजोर किया जाए दिन-प्रतिदिन ऐसी नितियां बनाती है वहीं इस मौके जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी, जंगवीर राणा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमाल रोलौं ने भी संबोधित किया वहीं इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लाली भानोखोड़ी,चरणजीत मोहड़ी,प्रदेश प्रवक्ता अमनदीप केसरी, हनी बलाना,इंद्रजीत बलाना,निर्मल लौटों,वर्षा रानी,कुलवंत सिंह,अंग्रेज सिंह,रामचंद्र,बलजीत सिंह,जगतार सिंह,जतिंद्र धूरकड़ा धर्म सिंह जेतपुरा,संजू जैतपुरा,रघुवीर सैनी रोशनपुर,बलवान कंगवाल,चतन सिंह नगगल,अमरजीत धूरकड़ा,जीत धूरकड़ा,तेजा धूरकड़ा,शेशपाल घाघरू,हरफूल बकनौर,अशोक कुमार,विनीत जलबेड़ा,राजाराम,सुखविंद्र सिंह,आशौक कुमार,सुभाष नगगल,डिंपल शर्मा,गुरविंदर भानोखेड़ी, सुभाष,बृजभूषण, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
हरियाणा में चली इनैलो की लैहर :- प्रकाश भारती
