l
अम्बाला शहर (3 अप्रैल) आज अम्बाला शहर सेक्टर-8 स्थित जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय ताऊ देवीलाल भवन में करोड़ों युवाओं के दिलों की धड़कन हरियाणा प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी का जन्म दिन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया l यह कार्यक्रम जजपा जिला अध्यक्ष (शहरी) हरपाल सिंह कम्बोज व ग्रामीण दलबीर पुनिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ l इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष (शहरी) हरपाल सिंह कम्बोज के साथ भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे l सुबह से ही पार्टी कार्यालय में पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुँचने शुरू हो गए l हरपाल सिंह कम्बोज ने इस मौके पर केक काटकर अपने प्रिय नेता दुष्यंत चौटाला जी का जन्म दिन मनाया और केक व मिठाइयां बांटकर ख़ुशी का इज़हार किया l उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दुष्यंत चौटाला जी दीर्घायु हों, वे सदैव स्वस्थ रहें, वो और आगे बढ़ें तथा देश व प्रदेश के लोगों की सेवा करते रहें l उन्होंने बताया कि दुष्यंत जी हरियाणा की तरक्की के लिए सदैव तत्पर रहते हैं l इस मौके पर सुरजीत सोंडा, महासचिव हरकेश सुल्लर, रवि बब्याल, अनिल जंधेड़ी, वीरेंदर सिंह, राकेश कुमार,चूहड़ सिंह कौशिक, मनजिंदर सिंह ढिल्लों, राज कुमार, नसीब सिंह अंटाल, गुरबचन सिंह (बिट्टू), विवेक लदाना, हरबिलास रज्जु माजरा,नवीन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे l
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का अम्बाला शहर में मनाया गया जन्मदिन
