हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के दृष्टिगत उपायुक्त विक्रम सिंह ने एमडीएसडी गल्र्ज कालेज व एसए जैन कालेज अम्बाला शहर में जाकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
अम्बाला, 18 दिसम्बर:-
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के दृष्टिगत आज उपायुक्त विक्रम सिंह ने एमडीएसडी गल्र्ज कालेज व एसए जैन कालेज अम्बाला शहर में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक से परीक्षाओं से सम्बन्धित किये गये प्रबन्धों बारे जानकारी हासिल की। नकल रहित एवं शांतिपूर्वक परीक्षा के तहत उन्होंने यहां पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे कें कंट्रोल रूम में भी जाकर वहां की व्यवस्थाएं जांची। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम हितेष कुमार व नगराधीश आंचल भास्कर भी मौजूद रहे। सभी सेंटरों पर आज की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 18 दिसम्बर दिन शनिवार को हरियाणा पात्रता परीक्षा लेवल-3 पीजीटी लैक्चरार की सांय 3 बजे से सांय 5.30 बजे तक एक चरण में परीक्षा आयोजित की गई है, जिसके तहत उन्होंने आज इन सैंटरों का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर दिन रविवार को हरियाणा पात्रता परीक्षा लेवल-2 टीजीटी टीचर की पहले चरण में प्रात: 10 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरे चरण में सांय 3 बजे से 5.30 बजे तक लेवल-1 प्राईमरी टीचर की परीक्षा आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में 10 सैंटर बनाए गये हैं। जिनमें जीएमएन कालेज अम्बाला छावनी में दो, राजकीय कालेज अम्बाला छावनी में दो, लॉर्ड महावीर जैन में दो, एमडीएसडी गल्र्ज कालेज में एक, एसए जैन कालेज में एक, महावीर कालेज हिसार रोड़ में एक, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एक शामिल हैं
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के दृष्टिगत उपायुक्त विक्रम सिंह ने एमडीएसडी गल्र्ज कालेज व एसए जैन कालेज अम्बाला शहर में जाकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

❤️ Charlotte want to meet you! Click Here: https://bit.ly/2022dating ❤️
❤️ Michelle want to meet you! Click Here: http://bit.do/fSVbX ❤️