पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार थाना साहा पुलिस टीम ने की कार्यवाही।
अम्बाला 19 मई 2022ः थाना साहा क्षेत्र गावँ केसरी में गत दिवस 18 मई 2022 को महिला की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त संज्ञान लिया और प्रबन्धक थाना साहा निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल गठित कर आरोपी को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। गठित की गई पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू की और गत रात्रि 18 मई 2022 को लगभग 08ः00 बजे मात्र 13 घण्टे में आरोपी कृष्ण निवासी गावँ केसरी थाना साहा जिला अम्बाला को गिरफ्तार किया जिसका माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री जगतार सिहँ निवासी गाँव केसरी थाना साहा ने गत दिवस 18 मई 2022 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी कृष्ण निवासी गावँ केसरी थाना साहा ने उसकी माता जी के सिर में हथौड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की और रात्रि लगभग 08ः00 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया।
हत्या के मामले के आरोपी को मात्र 13 घण्टे में किया गिरफ्तार।

I was pretty pleased to discover this great site. I need to to thank you for your time for this particularly fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you book marked to see new stuff on your blog
Itís hard to find experienced people about this subject, however, you sound like you know what youíre talking about! Thanks