पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले में सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक सुभाष चन्द के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी रणधीर सिहँ निवासी गावँ हुसैनी थाना नारायणगढ वर्तमान पता गावँ टुण्डला थाना पंजोखरा जिला अम्बाला को प्रोडक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका व अन्य की तलाश जारी है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री सचिन उर्फ सोनू निवासी राम विलास हिम्मतपुरा नजदीक पी0एन0टी0 कालोनी थाना पड़ाव अम्बाला छावनी ने 5 दिसम्बर 2019 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सौरभ उर्फ मायू, पण्डित उर्फ सुम्मी, रणधीर, अमन उर्फ गप्पू वासीयान रामकिशन कालोनी अम्बाला छावनी ने 4 दिसम्बर 2019 को तोपखाना बाजार अम्बाला छावनी के निकट उस पर, उसके मित्र जीतू उर्फ दिवाकर, मनीष व अन्य पर हत्या के उद्देश्य से पिस्टल से फायर करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
हत्या की कोशिश के मामले में मोस्ट वान्टेड आरोपी गिरफ्तार, चार दिन का पुलिस रिमाण्ड मन्जूर
