वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक सन्दीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश निवासी गावँ असमानपुर मुजफ्फरनगर बिहार वर्तमान पता गावँ बधोली थाना नारायणगढ जिला अम्बाला, लक्की निवासी गावँ कल्याणा थाना नारायणगढ व गुरदास निवासी गावँ बधोली थाना नारायणगढ को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री जसबीर कुमार निवासी गावँ टँगैल थाना मुलाना ने ने गत दिवस थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी गणेश व तीन अन्य ने गावँ नाहोनी में उसका मोबाईल व बैग छीन लिया। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी गई।
स्नैचिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 03 दिन का रिमाण्ड मंजूर
