अम्बाला 07 मार्च 2022ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहजादपुर में दर्ज स्नैचिंग के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-नारायणगढ़ ने पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी संजीत उर्फ सज्जी निवासी ऋषि नगर बपोली रोड गाँव शहजादपुर थाना शहजादपुर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री राजू निवासी माण्डलगढ यू0पी0 ने 19 अगस्त 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18/19 अगस्त 2021 की रात्रि को शहजादपुर के पास से 3/4 अज्ञात ने उससे आईसक्रीम, मोबाइल व नकदी छीन ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ़ ने पुलिस दल को सौंप दी थी।
स्नैचिंग की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहजादपुर में दर्ज स्नैचिंग के मामले में सी0आई0ए0-नारायणगढ़ ने पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

Good day! Do you know if they make any plugins to safeguard against hackers?
I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard on. Any recommendations?