स्नैचिंग की वारदातों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नग्गल में दर्ज स्नैचिग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नग्गल में दर्ज स्नैचिंग के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल उप-निरीक्षक विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रिन्स निवासी विकास नगर इस्माईलबाद जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि इस मामले में आरोपी करण सिहँ निवासी सन्त नगर नजदीक पावर हाऊस कालोनी इस्माईलाबाद जिला कुरूक्षेत्र भी शामिल है। जिसे आज गिरफ्तार कर कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री राजेश ने 07 अगस्त 2021 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 07 अगस्त 2021 को किसी अज्ञात ने हिसार रोड गाँव नग्गल के पास उसकी मोटरसाईकिल रोक कर उसका मोबाइल फोन, नकदी, ए0टी0एम0 कार्ड0 व अन्य दस्तावेज छीन लिए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल के पुलिस दल को सौंप दी थी।
स्नैचिंग की वारदातों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नग्गल में दर्ज स्नैचिग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

Make Money Online OVER $1,200 PER DAY with bitcoin UP! Do you know you can earn great profits by trading Bitcoin?
Thank you for another informative web site. Where else could I get that type of information written in such an ideal way? I’ve a project that I am just now working on, and I’ve been on the look out for such information.