अम्बाला 19 जनवरी 2021ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों को रोकनेे व आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना महेशनगर के क्षेत्र अग्रवाल कम्पलैक्स में स्थित दुकान में हुई स्नैचिंग के मामले में गत दिवस पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रजत निवासी विश्वकर्मा नगर छोटा खुड्डा को गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री पवन सहगल निवासी श्याम नगर नजदीक हिम शिखा स्कूल थाना महेशनगर ने गत दिवस थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी रजत निवासी विश्वकर्मा नगर छोटा खुड्डा ने अग्रवाल कम्पलैक्स में स्थित उसकी दुकान से नकदी छीन ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रजत निवासी विश्वकर्मा नगर छोटा खुड्डा को गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया।
स्नेचिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार
