अम्बाला, 29 सितम्बर:- स्कूल एजुकेशन विभाग हरियाणा द्वारा आज जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पीकेआर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर में किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त विक्रम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर दीपशिखा प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जो यह कार्यक्रम किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को म्यूजिक व फिजिकल एक्टिविटी में भी भाग लेना चाहिए। कोविड काल में अध्यापकों द्वारा ऑनलाईन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का काम किया गया है और इस समय म्यूजिक के साथ-साथ अन्य गतिविधियां नही हो सकी थी, जिसके चलते बच्चे इन गतिविधियों से वंचित रह गये थे। उन्होंने कहा कि अब दोबारा से यह गतिविधियां शुरू हो गई हैं, और इसी कड़ी के तहत यहां पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रतिभागी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लें और अपनी प्रतिभा से अपने शहर व जिला का नाम रोशन करें। यहां पंहुचने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़ व अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने भी इस मौके पर प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के तहत यह कार्यक्रम दो दिन चलेगा, जिसमें लगभग 700 विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत छठी से आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा 29 सितम्बर को अपनी प्रस्तुति दी जायेगी और इसी प्रकार 30 सितम्बर को नौवीं से बारहवीं के प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान सोलो रागनी, फोक डांस व फोक ग्रुप डांस की प्रस्तुति शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो प्रतिभागीय यहां से प्रथम स्थान हासिल करेंगे, उन्हें करनाल में अगले माह आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ईनाम भी दिया जायेगा। इस मौके पर शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
स्कूल एजुकेशन विभाग हरियाणा द्वारा आज जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पीकेआर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर में किया गया।

How to make money online | earnings with investment https://www.pinterest.com/pin/1071153092593218340/
Delta Airlines Phone Number | Delta airlines customer service phone number https://sites.google.com/view/delta-airlines-phone/
Delta Airlines Phone Number | Delta airlines customer service phone number https://sakarea2.go.th/community/profile/delta-airlines-phone-number/
There are some interesting points in time in this article but I don?t know if I see all of them center to heart. There is some validity but I will take hold opinion until I look into it further. Good article , thanks and we want more! Added to FeedBurner as well
I?¦ve read several good stuff here. Certainly value bookmarking for revisiting. I wonder how much attempt you place to create such a great informative site.
It’s actually a great and useful piece of info. I’m satisfied that you just shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thank you for sharing.