सी0आई0ए0-2 अम्बाला ने थाना महेशनगर में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, मोटरसाईकिल बरामद
अम्बाला 13 जुलाई 2021ः थाना महेशनगर में दर्ज चोरी के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम उर्फ बिगनी निवासी गाँव मुगलपुरा जिला हिसार को प्रोडक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ था जिसे आज पुनः माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री संजीव कुमार निवासी गाँव खुड्डाखुर्द थाना महेशनगर ने 16 नवम्बर 2019 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 सितम्बर 2019 किसी अज्ञात आरोपी ने साँई बाबा का मन्दिर थाना महेशनगर अम्बाला छावनी के पास से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
सी0आई0ए0-2 अम्बाला ने थाना महेशनगर में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, मोटरसाईकिल बरामद
