सी0आई0ए0-1 अम्बाला पुलिस ने थाना पंजोखरा व थाना नग्गल में दर्ज ए0टी0एम0 से चोरी की कोशिश के दो मामलों में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना पंजोखरा में दर्ज चोरी की कोशिश के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय कुमार, विक्रम निवासी घन्नौर जिला पटियाला पंजाब, सतविन्द्र निवासी नजदीक पटवार खाना गाँव घन्नौर जिला पटियाला पंजाब व नवीन निवासी गाँव घन्नौर जिला पटियाला पंजाब को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री प्रंशात निवासी सैक्टर-10 अम्बाला शहर ने 31 अक्तूबर 2021 को थाना पंजोखरा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 30 अक्तूबर 2021 को किसी अज्ञात ने गाँव पंजोखरा में स्थित एच0डी0एफ0सी0 बैंक के ए0टी0एम0 से चोरी करने की कोशिश की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
एक अन्य मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री नवीन कुमार एच0डी0एफ0सी0 बैंक प्रबन्धक नन्यौला ने 05 नवम्बर 2021 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27/28 अक्तूबर 2021 की रात्रि किसी अज्ञात ने गाँव नन्यौला में स्थित एच0डी0एफ0सी0 बैंक के ए0टी0एम0 से चोरी करने की कोशिश की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
सी0आई0ए0-1 अम्बाला पुलिस ने थाना पंजोखरा व थाना नग्गल में दर्ज ए0टी0एम0 से चोरी की कोशिश के दो मामलों में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Official Platform Uniswap Free Gateway go free $400! Click Here: https://telegra.ph/Official-Platform-Uniswap-Free-Gateway-11-30 ❤️
Official Platform Uniswap Free Gateway go free $400! Click Here: https://telegra.ph/Official-Platform-Uniswap-Free-Gateway-11-30 ❤️
Official Platform Uniswap Free Gateway go free $400! Click Here: https://telegra.ph/Official-Platform-Uniswap-Free-Gateway-11-30 ❤️
Appreciate it for helping out, excellent info .
I am glad to be one of the visitors on this great site (:, appreciate it for putting up.