अम्बाला 25 नवम्बर 2021 पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक सन्दीप कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बलदेव नगर के क्षेत्र मनमोहन नगर सर्विस रोड़ गन्दा नाला पुलिया पर बैठे आरोपी सोहित कक्कड़ निवासी खुड्डा अलीशेर चण्डीगढ को एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर सहित गिरफ्तार कर थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल को गत दिवस सूचना मिली थी कि आरोपी मनमोहन नगर सर्विस रोड़ गन्दा नाला पुलिया पर अवैध हथियार लिए बैठा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अन्जाम दे सकता है। सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी की तलाशी लेने पर उससे एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सोहित कक्कड़ निवासी खुड्डा अलीशेर चण्डीगढ के रूप में हुई। आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज किया।
सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने विशेष अभियान के दौरान अवैध हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
