सी0आई0ए0-नारायणगढ़-अम्बाला के पुलिस दल ने अन्र्तराज्यीय टैªक्टर-ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरीशुदा 08 टैªक्टर, 01 ट्राली व 01 रूटावेटर बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
अम्बाला 26 अक्तूबर 2021ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान 22 अक्तूबर 2021 को थाना मुलाना में दर्ज चोरी के मामले में सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी जिशन निवासी गाँव घघरोह थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया था। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि उसने भूरा निवासी अलीपुर भागूवाला थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश व अन्य आरोपियों सहित मिलकर थाना नारायणगढ, शहजादपुर व मुलाना में दर्ज चोरी के अलग-अलग पाँच मामलों में तथा यमुनानगर व करनाल क्षेत्र से भी टैªक्टर-ट्राली चोरी की हैं। सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने आरोपियो से 08 टैªक्टर, 01 ट्राली व 01 रूटावेटर बरामद कर आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री संजीव कुमार निवासी गाँव पंजलासा ने 09 अक्तूबर 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 08 अक्तूबर 2021 को गाँव पंजलासा से किसी अज्ञात ने उसका टैªक्टर चोरी कर लिया है।
एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता श्री राजेन्द्र सिहँ निवासी गाँव अम्बली ने 18 जून 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 17/18 जून 2021 की रात्रि किसी अज्ञात ने गाँव अम्बली से उसका टैªक्टर व रूटावेटर चोरी कर लिया है।
एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता श्री धामू हुसैन निवासी फिरोजपुर काठका ने 17 सितम्बर 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 16 सितम्बर 2021 को मिलन पैलेस नारायणगढ़ के पास से किसी अज्ञात ने उसका टैªक्टर चोरी कर लिया है।
एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता श्री धर्मेन्द्र सिहँ निवासी सिरसगढ़ थाना मुलाना ने 05 फरवरी 2020 को थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 4/5 फरवरी 2020 को इण्डेन पैट्रोल पम्प सरसेहड़ी मुलाना से किसी अज्ञात ने उसकी टैªक्टर-ट्राली चोरी कर ली है।
एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता श्री सालीम खान निवासी गाँव तलहेड़ी गुजरान 22 जून 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 22 जून 2021 की रात्रि रिहान टिम्बर टैªडर्स शहजादपुर से कसी अज्ञात ने उसकी टैªक्टर-ट्राली चोरी कर ली है।
उपरोक्त शिकायतों पर पुलिस ने मामले दर्ज कर मामलों की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सौंप दी थी।
चोरी के इन मामलों के अतिरिक्त 02 टैªक्टर यमुनानगर से व 01 टैªक्टर करनाल से चोरीशुदा बरामद किया गया है। अनुसंधान जारी है।
सी0आई0ए0-नारायणगढ़-अम्बाला के पुलिस दल ने अन्र्तराज्यीय टैªक्टर-ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरीशुदा 08 टैªक्टर, 01 ट्राली व 01 रूटावेटर बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ריהוט גן
Bonuses und Promotions Alle erfordert Zufriedenheit Innen zahlreiche groß Promotionen dass es bietet seiner Spieler.
of course like your website but you need to check the spelling on several of your posts. Several of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the reality on the other hand I will definitely come again again.