अम्बाला 14 जुलाई :- रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3080 के 14 जून को नवगठित हुए क्लब रोटरी क्लब अम्बाला मिडटाउन द्वारा इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन गत सांय होटल सोना प्रिस्टाइन में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अजय मदान व विशिष्ट अतिथि पूर्व गवर्नर जितेन्दर ढिंगरा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन कुलवंत सिंह वालिया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा वरिष्ठ रोटेरियन सीए रमन दुग्गल की क्लब के वर्ष 2021-22 के प्रधान के रूप में ताजपोशी की। इस अवसर सभी नए सदस्यों को पिन लगाकर व रोटरी के आदर्शों से अंकित चित्र भेंट कर सम्मिलित किया गया। निवर्तमान प्रधान मनदीप राणा ने चार्ज के रूप में अपना कालर नए प्रधान को पहनाकर शुभकामनाएं दीं। क्लब के सलाहकार रोहित गुप्ता, डॉ सुरजीत आंगरा, मंच के संचालक तरसेम सिंह बग्गा, स्वागत अभिभाषण डॉ किरण आंगरा व आयशा मलिक ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई। क्लब के सचिव विनीत मलिक ने अपने वर्ष में किए जाने वाले समाजसेवा के कार्यो की योजना से सभी को अवगत कराया व बताया कि क्लब में चन्द दिनों में ही 76 सदस्य जुड़ चुके हैं व सबसे बड़ी बात कि क्लब में सिर्फ कपल ही सदस्य बन सकते हैं अकेले नहीं। परिवारों को जोड़ना सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी। जोन के असिस्टेंट गवर्नर इंदर देव गुप्ता व डिस्ट्रिक्ट आडिटर एम पी गुप्ता ने शिरकत करते हुए नई टीम को बधाई दी। पूर्व गवर्नर जितेन्दर ढिंगरा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि क्लब का इस तरह संचालन करें कि एक मिसाल बन जाए। गवर्नर अजय मदान ने प्रधान व उनकी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबसे अधिक जरूरी है क्लब में सदस्यों का आपसी प्यार और सौहार्द हो और इसके लिए अधिक से अधिक फैलोशिप पर जोर दें। इससे न सिर्फ सदस्यों में रूचि बढ़ेगी अपितु समाज में भी क्लब्स के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाएगा। चेयरमैन कुलवंत सिंह वालिया ने नई टीम को अपने आशीर्वाद रूपी शब्दों के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रोहित गुप्ता ने सभी का इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। अंत में प्रधान रमन दुग्गल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देते हुए सभी का इस जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग समाप्ति की विधिवत घोषणा की।
सीए रमन दुग्गल की रोटरी क्लब अम्बाला मिडटाउन के प्रधान 2021-22 के रूप में हुई ताजपोशी
