अम्बाला 26 मार्च 2022ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि साईबर अपराधियों ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अब एक और नया तरीका अपना लिया है जो फिल्म, कश्मीर फाईल्स निःशुल्क दिखाने का झांसा देकर मोबाइल फोन हैक्र्स बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल में आए किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक ना करें। ऐसा करने से आप साईबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है। साईबर अपराधी इन दिनों फिल्म कश्मीर फाईल्स के नाम पर लिंक भेज कर बैंक खातों से रूपये निकाल रहे हैं। निःशुल्क फिल्म दिखाने का झांसा देकर लिंक भेज रहे हैं और जैसे ही आप उस लिंक को खोलेगें आप का मोबाइल हैक हो जाएगा और आपके बैंक खाते से रूपये निकाल लिए जाएगें।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से पुनः अपील करते हुए कहा कि वह साईबर अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक ना करें। साईबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इस बारे आम नागरिकों को अम्बाला पुलिस द्वारा समाचार-पत्रों, सैमीनार व गोष्ठियों के माध्यम से समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है ताकि भविष्य में साईबर ठगी जैसी घटना की पुनरावृति ना होने पाए। व्हटसएप व ई-मेल इत्यादि पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को ना खोलें और बैंक सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा ना करें, ऐसा करने से आप साईबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। किसी भी लिंक पर क्लिक करते समय विशेष सावधानी बरतें व किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे लाॅटरी, रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपना बैंक खाता विवरण व पहचान किसी से सांझाा ना करें
सावधानः फिल्म, कश्मीर फाईल्स का लिंक भेज कर बैंक खाता खाली कर रहे हैं साईबर अपराधी। निःशुल्क फिल्म दिखाने का झांसा देकर कर रहे है धोखाधड़ीः पुलिस अधीक्षक अम्बाला

yutube
It¦s truly a great and helpful piece of info. I am satisfied that you shared this useful information with us. Please stay us informed like this. Thank you for sharing.