वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सरकारी कार्य को बाधित करने के मामले में गत दिवस थाना मुलाना के क्षेत्र गाँव होली में सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने निरीक्षक अजीत सिहँ के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अली अहमद, इस्लाम, इकराम वासीयान गाँव खाण्डरा जिला यमुनानगर व इसरान निवासी गाँव जैतपुर जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर थाना मुलाना में मामला दर्ज किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया।
24 मार्च 2021 को आर0टी0ए0 विभाग के सरकारी कर्मचारी ने थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गाँव होली में आरोपी अली अहमद, इस्लाम, इकराम वासीयान गाँव खाण्डरा जिला यमुनानगर व इसरान निवासी गाँव जैतपुर जिला यमुनानगर ने आर0टी0ए0 विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की गाड़ी की लोकेशन व्हटसएप गु्रप में शेयर करने का अपराधिक कार्य करते हुए उनके सरकारी कार्य में बाधा डाली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।