वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नारायणगढ़ में दर्ज सरकारी आदेशों की अवहेलना कर चोरी के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेश कुमार उर्फ काला निवासी गाँव टनका माजरा थाना शहजादपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में संलिप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार निवासी गाँव टनका माजरा थाना शहजादपुर ने 11 दिसम्बर 2020 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25 अक्तूबर 2020 को सरकारी आदेशो की अवहेलना कर ग्राम पंचायत की भूमि से धान की फसल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
Online gambling is protected and this will be the cause that
it has gained popularity among persons throughout the globe
who don’t desire to consider possibility using their
tricky-earned money.
Spend no focus on placement – the same cards could be competed
from any place for any level of money.