थाना साहा में शिकायतकर्ता श्री सालग्राम निवासी नोहनी ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 04 सितम्बर 2021 को रवेरा पैलेस के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते हुए राजपाल की मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत का मामला दर्ज

https://night-lady.co.il
https://sdokf34h35hdfgb.com